Pages

Saturday, 17 May 2014

Top 10 Funny ‘JANTA MAAF NAHI KAREGI’ Memes

Here are top 10 ‘JANTA MAAF NAHI KAREGI’ memes, which have been extremely popular on social media  a few days back - 
1.  APNI FARZI ID SE APNI HI PROFILE PIC PE COMMENT KARNE WALO – JANTA MAAF NAHI KAREGI

2. BHAGWAN KI PIC PE ZABARDASTI LIKE KARWANE WALO – JANTA MAAF NAHI KAREGI

3.  6 RS. KI GOLD FLAKE KO 7 ME DENE WALO – JANTA MAAF NAHI KAREGI


4. APNI HI PROFILE PIC LIKE KARNE WALO – JANTA MAAF NAHI KAREGI


5. #HAR #BAAT #MEIN #EK #EK #WORD #KO #HASHTAG #KARNE #WALO – JANTA MAAF NAHI KAREGI

6.  SEEN KARKE BHI REPLY NAHI DENE WALO – JANTA MAAF NAHI KAREGI

7.  HAR POST PAR TAG KARNE WALO – JANTA MAAF NAHI KAREGI

8.  CHANGE MEIN CHILLAR KI JAGAH ECLAIRS/MELODY DENE WALO – JANTA MAAF NAHI KAREGI

9. LADKIYON KI PIC ME AWWWWW SO CUTE COMMENT KARNE WALO – JANTA MAAF NAHI KAREGI

10. TOILET KARKE FLUSH NAHI KARNE WALO – JANTA MAAF NAHI KAREGI




Most Embarrassing Family Photos Ever Taken!!

Most Embarrassing Family Photos Ever Taken!!

Wow

What even is this.... Au naturale?

When You See It . . .

When You See It . . .

Not what you were expecting!

History Of Dancing Styles

History Of Dancing Styles

How is it possible that we've ALL become dancing perverts within four decades?

Where Was His Hand Last Night

Where Was His Hand Last Night

Next time you go on a date, this little chart can help you. Where he places his hand can tell you a lot. What you do after that may hurt him.

Friday, 16 May 2014

101 Interesting Facts in Hindi 

101 रोचक तथ्य

1: फिलिपिन्स में पाया जाने वाला बोया पक्षी प्रकाश में रहने का इतना शौकीन होता है कि अपने घोंसले के चारो और जुगनु भरकर लटका देता है.
2.वेटिकनसिटी दुनिया का सबसे छोटा देश है इसका क्षेत्रफल 0.2 वर्ग मील है और इसकी आबादी लगभग 770 है. इनमें से कोई भी इसका परमानेंट नागरिक नही है.
3.नील आर्मस्ट्राँग ने सबसे पहले अपना बाँया पैर चँद्रमा पर रखा था और उस समय उनके दिल की धड़कन 156 बार प्रति मिनट थी.
4.धरती के गुरूत्वाकर्षण के कारण पर्वतों का 15,000 मीटर से ऊँचा होना संभव नही है.
5.रोम दुनिया का वो शहर है जिसकी आबादी ने सबसे पहले 10 लाख का आकड़ा पार किया था.
6.1992 के क्रिकेट विश्वकप में इंग्लैंड को हराते हुए जिम्बाब्वे ने बड़ा उल्टफेर कर दिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने सिर्फ 134 रन बनाए और इंग्लैंड का काम आसान कर दिया लेकिन हुआ ऐसा नही, इंग्लैंड की टीम 125 रन पर ही ढेर हो गई.
7. 269 मीटर की ऊँचाई वाले टाइटैनिक को अगर सीधा खड़ा कर दिया जाए तो यह अपने समय की हर इमारत से ऊँचा होता .
8.टाइटैनिक की चिमनिया इतनी बड़ी थी कि इनमें से दो ट्रेने गुजर सकती थी.
9.सिगरेट लाइटर की खोज माचिस से पहले हुई थी.
10.हमारे ऊँगलीयों के निशानों की तरह हमारी जुबान के भी निशान भिन्न होते है.
11.विश्व में अभी भी 30 प्रतीशत लोग ऐसे है जिन्होंने कभी मोबाइल का प्रयोग नही किया.
12.औसतन हर दिन 12 नव-जन्में बच्चे किसी ओर मां-बाप को दें दिए जाते हैं.
13.आईसलैंड में पालतू कुत्ता रखना क़ानून के विरूद्ध है.
14.Righted-handed लोग औसतन left-handed लोगों से 9 साल ज्यादा जीते हैं.
15.शहद एक एकलौता ऐसा खाद्य पदार्थ है जो कि हजारों सालों तक खराब नही होता. Egypt के पिरामिडों में फैरो बादशाह की क्रब में पाया गया शहद जब खोजी वैज्ञानिकों द्वारा चखा गया तब भी वह उतना हीस्वादिष्ट था. बस उसे थोडा गरम करने की जरूरत थी.
16.एक औसतन लैड की पेंसिल से अगर एक लाइन खींची जाए तो वह 35 किलोमीटर लंम्बी होगी जिससे 50,000 अंग्रेजी शब्द लिखें जा सकते है.
17.एक समुद्री केकडे का दिल उसके सिर में होता है.
18.गोरिल्ला एक दिन मे ज्यादा से ज्यादा 14 घंटे सोते है.
19.हर साल लोग साँपों के ज्यादा मधु मक्खियों द्वारा  काटे  जाने  से मारे जाते है.
20.कुछ कीड़े भोजन ना मिलने पर खुद को ही खा जाते हैं.
21.कुछ शेर दिन में 50 बार सहवास करते है.
22.तितलियाँ किसी वस्तु का स्वाद अपने पैरों से चखती है.
23.1386 ईसवी में फ्रांस में लोगो द्वारा एक सुअर को एक बच्चे के क़त्ल के दोष में फाँसी पर लटका दिया गया था.
24.मानव गर्भनिरोधक गोलियां गोरिल्ला पर भी काम करती है.
25.एक गिलहरी की उम्र 9 साल तक होती है.
26.क्या आप जानते है छिपकली का दिल 1 मिनट में 1000 बार धड़कता है.
27.अगर एक बिच्छू पर थोड़ी सी मात्रा में भी शराब या रस डाल दिया जाए तो यह पागल हो जाएगा और खुद को डंक मार लेगा.
28.एक औसत मनुषय के लिए अपनी ही कुहनी चाट पाना असंभव है.
29.जो लोग इस को पढ़ रहे है उन में से 75 % से ज्यादा लोग अपनी कुहनी चाटने की कोशिश करेगे.
30.अगर आप जोर से छीके तो आप अपनी पसली तुडवा सकते हैं.
31.अगर आप छीकते वक्त अपनी आँखे जोर से खुली रखने की कोशिश करे तो आप की eyeball (डेला) तिडक सकता है.
32.सिर्फ एक घंटा हेडफोन लगाने से हमारे कानो में जीवाणुयों की तादाद 700 गुना बढ़ जाती है.
33.पूरे जीवन काल के दौरान नीद में आप भिन्न-भिन्न तरह के 70 कीट और 10 मकडीयाँ खा जाते है.
34.आपका दिल एक दिन में लगभग 100,000 बार धडकता है.
35.आप के शरीर की लगभग 25 फीसदी हड़डियाँ आप के पैरों में होती हैं.
36.ऊगलियों के नाखुन पैरों के नाखुनों से 4 गुना ज्यादा जलदी बढ़ते हैं.
37.आप 300 हड़डियों के साथ जन्म लेते है., पर 18 साल तक होतो-होते आप की हड़डियाँ जुड़ कर 206 रह जाती हैं.
38.एक औसतन ईन्सान दिन में 10 बार हसता है.
39.छीकते समय आँखे खुली रख पाना नामुनकिन है और छीकते समय दिल की गती एक मिली सेंकेड के लिए रुक जाती है.
40.”Rhythm”(लय) vowel के बिना इंग्लिस का सबसे बड़ा शब्द है.
41.’TYPEWRITER’ सबसे लंम्बा शब्द है जो कि keyboard पर एक ही लाइन पर टाइप होता है.
42.’Uncopyrightable’ एकलौता 15 अक्षरो वाला शब्द है जिसमे कोई भी अक्षर दुबारा नही आता.
43.’Forty’ एकलौती संख्या है जिसके अक्षर alphabetical order के अनुसार जबकि ‘one” के alphabetical order से उलट हैं.
44.इंग्लिस के शब्द ‘therein’ से सात सार्थक शब्द निकाले जा सकते है -the,there,he,in,rein(लगाम),her,here,ere(शीघ्र),therein,और herein(इसमे).
45.Albert Einstein के अनुसार हम रात को आकाश में लाखों तारे देखते है उस जगह नही होते ब्लकि कही और होते है. हमें तों उनके द्वारा छोडा गया कई लाख प्रकाश साल पहले का प्रकाश होता है.
46.ज्यादातर विज्ञापनो में घड़ी पर 10 बज कर 10 मिनट का समय दिखाया जाया जाता है.
47.पुरूषों की shirts के बटन Right side पर जबकि औरतो left side के पर होते हैं.
48.चमगादड गुफा से निकलते समय हमेसा बाएँ हाथ मुडते है.
49.लगभग 100 चमगादड़ मिल के एक साल में 25 गाय का खून पी जाते हैं.
50.अगर एक आदमी सात दिनो के लिए कही बाहर जाता है तो वह पाँच दिन के कपड़े पैक करता है. मगर जब एक औरत सात दिन के टूर पर जाती है तो वह लगभग 21 सूट पैक करती है क्योकि वह यह नही जानती कि हर दिन उसे क्या पहनने को दिल करेगा.
51.100 की उम्र के पार पहुँचने वालो में से 5 में से 4 औरते होती हैं.
52.जिन लोगो कि शरीर पर तिलों की संख्या ज्यादा होती है वह औसतन कम तिल वाले लोगो से ज्यादा जीते हैं.
53.कुत्ते और बिल्लीयाँ भी मनुष्य की तरह left या right-handed होते है.
54.इतिहास में सबसे छोटा युद्ध 1896 में England और Zanzibar के बीच हुआ. जिसमें Zanzibar ने 38 मिन्ट बाद ही सरेंडर कर दिया था.
55.फेसबुक पर 10 या उससे अधिक likes वाले 4 करोड़ 20 लाख पेज है।
56.फेसबुक के 43 प्रतिशत users पुरुष है वहीं 57 फीसदी महिलाएं।
57.यदि कोई व्यक्ति हर वेबसाइट को मात्र एक मिनट तक ब्राउज़ करे तो उसे सारी वेबसाइटें खंगालने में 31000 वर्ष लगेंगे. यदि कोई व्यक्ति सारे वेबपन्ने पढना चाहे तो उसे ऐसा करने में करीब 6,00,00,000 दशक लगेंगे.
58.दुनिया का सबसे ऊंचा क्रिकेट का मैदान हिमाचल प्रदेश के चायल नामक स्‍थान पर है। इसे समुद्री सतह से 2444 मीटर की ऊंचाई पर भूमि को समतल बना कर 1893 में तैयार किया गया था।
59.व्यक्ति खाना खाए बिना कई हफ्ते गुजार सकता है, लेकिन सोए बिना केवल 11 दिन रह सकता है।
60.जिस हाथ से आप लिखते हैं, उसकी उंगलियों के नाखून ज्यादा तेजी से बढ़ते हैं।
61.हमारे शरीर में लोहा भी होता है इतना कि एक शरीर से प्राप्त लोहे से एक इंच की कील भी तैयार की जा सकती है |
62.एक सामान्य मनुष्य अपने पूरे जीवनकाल में भूमध्य रेखा के पाँच बार चक्करलगाने जितना चलता है। यह लगभग 2 लाख किलोमीटर बनता है.
63.भास्‍कराचार्य ने खगोल शास्‍त्र के कई सौ साल पहले पृथ्‍वी द्वारा सूर्य के चारों ओर चक्‍कर लगाने में लगने वाले सही समय की गणना की थी। उनकी गणना के अनुसार सूर्य की परिक्रमा में पृथ्‍वी को 365258756484 दिन का समय लगता है।
64.वाराणसी, जिसे बनारस के नाम से भी जाना जाता है, एक प्राचीन शहर है जब भगवान बुद्ध ने 500 बी सी में यहां आगमन किया और यह आज विश्‍व का सबसे पुराना और निरंतर आगे बढ़ने वाला शहर है।
65.भारत 17वीं शताब्‍दी के आरंभ तक ब्रिटिश राज्‍य आने से पहले सबसे सम्‍पन्‍न देश था। क्रिस्‍टोफर कोलम्‍बस भारत की सम्‍पन्‍नता से आकर्षित हो कर भारत आने का समुद्री मार्ग खोजने चला और उसने गलती से अमेरिका को खोज लिया।
66.संस्कृत सभी उच्च भाषाओं की जननी माना जाता है. क्योंकि यह कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के लिए सबसे सटीक है, और इसलिए उपयुक्त भाषा है.
67.70%फीसदी लिवर, 80 फीसदी आंत और एक किडनी बगैर भी इंसान जिंदा रह सकता है।
68.कुर्सी पर बैठ कर अपने दाएं पैर से गोला बनाइये और साथ ही अपने दाएं हाथ से हवा में 6 लिखिए , आपके पैरों की दिशा बदल जाएगी.
69.मुंबई के ब्रेबॅार्न स्टेडियम में 1988 में खेल One day अभ्यास मैच में सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के लिए फ़ीलि्डिंग की थी.
70.गुगल से 10 अरब से अधिक पेज जुडे हुए है जो हर 19 महीने में दुगने हो जाते है.
71.Internet में 80% प्रतीशत ट्रेफिक सर्च इंजनो की वजह से आता है.
72.हम शाम के मुकाबले सुबह लगभग 1 cm लम्बे होते हैं.
73.सपनो में हम सिर्फ वही चीजें देख सकते हैं जो हम पहले से देख चुके हैं.
74.अफजल खान की एक बीवी ने उसे शिवाजी की शरण जाने को कहा तो अफजल खान इतना भड़क गया कि उसने अपनी पूरी 63 बीवीयो को मार कर एक कुवे में फेक दिया.
75.गरम पानी ठन्डे पानी से पहले बर्फ में बदल जाता है.
76.अगर पृथ्वी को सेब के आकार का बना दे तो पृथ्वी के ऊपर वायुमंडल केवल उसके छिलके के बराबर है.
77.टाइटैनिक जहाज को बनाने को लिए उस समय 35 करोड़ 70 लाख रूपये लगे थे जब कि टाइटैनिक फिलम बनाने के लिए 1000 करोड़ के लगभग लागत आई.
78.बिल गेट्स हर सेकेण्ड में करीब 12000  रुपये कमाते हैं यानि एक दिन में करीब 102 करोड़ रूपये. 
79.राष्ट्रपति जार्ज बुश ने एक बार जपानी प्रधानमंन्त्री की कुर्सी पर उल्टी कर दी थी.
80.चीन में एक 17 साल के लड़के ने i pad2 और i phone के लिए अपनी kidney बेच दी थी.
81.धरती पे जितना भार सारी चीटीयों का है उतना ही सारे मनुष्यो का है.
82.Octopus के तीन दिल होते हैं.
83.सिर्फ मादा मच्छर ही आपका ख़ून चूसती हैं. नर मच्छर सिर्फ आवाजे करते हैं.
84.ब्लु वेहल एक साँस में 2000 गुबारो जितनी हवा खिचती है और बाहर निकालती है.
85.मच्छलीयो की यादआसत सिर्फ कुछ सेकेंड की होती है.
86.पैराशूट की खोज हवाईजहाज से 1 सदी पहले हुई थी.
87..कंगारु उल्टा नही चल सकते.
88.चीन में आप किसी व्यकित को 100 रूपया प्रति घंटा अपनी जगह लाइन में लगने के लिए कह सकते है.
89.Facebook उपयोग करने वाली सबसे बुजुर्ग मनुष्य 105 साल की एक महिला है जिसका नाम Lillion Lowe है.
90.ग्रीक और बुलगागिया में एक युद्ध सिर्फ इसलिए लड़ा गया था क्योंकि एक कुत्ता उनका border पार कर गया था.
91.1894 में जो सबसे पहला कैमरा बना था उससे आपको अपनी फोटो खीचने के लिए उसके सामने 8 घंटे तक बैठना पड़ेगा.
92.आप को कभी भी यह याद नही रहेगा कि आपका सपना कहा से शुरू हुआ था.
93.Keyboard पर टॅायलेट सीट से 60 गुना ज्यादा germs होते है.
94.हर साल 4 लोग अपनी पैंट बदलते समय अपनी जान गवा देते हैं.
95.फेसबुक संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने यूनिवर्सिटी में पढाई के दौरान Facemash नाम से वेबसाईट बनाई थी बाद में इसी का नाम Facebook कर दिया गया. 
96.Abraham Lincoln जब Depression(अवसाद) से गुजर रहे थे तो वह चाकू-छूरों से दूर रहते थे, उन्हें डर था कि वह खुद को मार न ले.
97.लोग सबसे ज्यादा तेज फैसले तब लेते है जब वह वीडियो गेम खेल रहे होते हैं.
98.हर साल दो मिनट ऐसे होते है जिन्में 61 सैकेंड होते हैं.
99.आम तौर पे classes में पढ़ाया जाता है कि प्रकाश की गति 3 लाख किलोमीटर/सैकेंड होती है पर असल में यह गति 2,99,792 होती है.
100.हर सैकेंड 100 बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है.
101. Kiss करने से ज्यादा हाथ मिलाते समय germs एक दुसरे को ट्रान्सफर होते हैं.

Tuesday, 6 May 2014

Joke of the day

Conductor ek bache se- Tu hamesha
darwaze
pe khada rehta hai,
Tera baap chowkidaar hai
kya...?
.
.
.
.
Bacha- Tu hamesha paise maangta
rehta hai
.
.
.
Tera baap bhikhari hai kya..?:-P :O B-)